महाकुंभ मेला के  कार्यकर्ता का आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं ?

आज हम लोग जानेंगे कि महाकुंभ में जितने भी कार्य करता है उनका आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो चुका है तो किस तरीके से बनाना है कंपलीट डीटेल्स में बात करने वाले हैं

सबसे पहले इसका फायदा जान लो ❓

आयुष्मान कार्ड के ज़रिए, परिवार के सभी सदस्यों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज मिलता है. यह कार्ड सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

आयुष्मान कार्ड से इलाज के दौरान मरीज़ को कोई भुगतान नहीं करना होता.
यह कार्ड पूरी तरह से डिजिटल है, जिससे इलाज का प्रबंधन आसान हो जाता है.
यह कार्ड पात्रता की पुष्टि करता है.
यह कार्ड लाभार्थी को योजना के तहत मिलने वाले फ़ायदों का लाभ उठाने में सक्षम बनाता है.

अब यह जान लेते हैं कि आयुष्मान कार्ड से किस-किस बीमारी का इलाज  करवा सकते हैं❓

आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को कई बीमारियों का इलाज मिलता हैं. इनमें कैंसर के अलावा दिल से जुड़ी बीमारियां, किडनी से जुड़े रोग, डेंगू, मलेरिया डायलिसिस, चिकुनगुनिया, मोतियाबिंद , घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता और कई गंभीर बीमारियों को कवर किया जाता है. इनक फ्री लाज किया

इस योजना में कैंसर, हार्ट डिजीज, किडनी से जुड़ी बीमारियां, कोरोना, मोतियाबिंद, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, घुटना और नी रिप्लेसमेंट, जलने से चोट लगना, नवजात शिशु को हुए रोग, जन्मजात विकार, मोतियाबिंद, सर्जिकल डिलीवरी, और मलेरिया समेत बीमारियों का इलाज सरकार अस्पतालों में किया जा सकता है। इन बीमारियों के अलावा डबल वाल्व रिप्लेसमेंट, पीडियाट्रिक सर्जरी, प्रोस्टेट कैंसर, कोरोनरी आर्टरी बाईपास, पल्मोनरी वाल्व रिप्लेसमेंट, नी और हिप रिप्‍लेसमेंट, स्कल बेस सर्जरी, टिश्यू एक्सपेंडर, रेडिएशन ओंकोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, एंजियोप्लास्टी जैसे सर्जरी को भी आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया गया है।

निजी अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत मलेरिया, मोतियाबिंद, सर्जिकल डिलेवरी, नसबंदी, गैंगरीन समेत 196 प्रकार की बीमारियों को सरकार ने बाहर कर दिया गया है। अब इन बीमारियों का इलाज सिर्फ सरकारी अस्पतालों में होगा। इस निर्णय से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

आयुष्मान योजना से लगभग 1760 प्रकार की बीमारियों का इलाज होता था। अब इसमें से 196 को निजी अस्पतालों से हटा दिया गया है। इसका सीधा असर छोटे जिले व ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों पर पड़ेगा। इन इलाकों के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर व संसाधनों की भारी कमी है। ऐसे में इस तरह की बीमारियों का उपचार वहां के जिला, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में होना मुश्किल है। मरीजों के पास अब बड़े शहरों में स्थित जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेजों के अलावा सिर्फ निजी अस्पताल में अधिक फीस देकर उपचार करने का ही विकल्प बचा है।

चलिए जानते हैं कि किस तरीके से आप कुंभ में लेकर कार्यकर्ता के लिए आयुष्मान कार्ड को बना सकते हो❓

इस बटन पर क्लिक करके आपको इस वाले वेबसाइट पर आना है

1st Selection beneficiary
2nd inter capture code
3rd inter mobile number
4th mobile number receiver OTP and login
1st Selection State
2nd select scheme
3rd scheme select Kumbh Mela worker
4th select Aadhar number option
5th enter your Aadhaar number
6th click search button
7th finally your Kumbh Ayushman ist showing
8th kart option and feel Aadhar OTP just download 😎😮😄

तो इसी तरीके सब कुंभ मेला वर्कर का आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं

आयुष्मान कार्ड बनाने के बाद चले हम जानते हैं कि कौन से अस्पताल में कौन सी बीमारी का कहां पर इलाज कर सकते हैं❓

सारे चीज का सॉल्यूशन बस इस बटन पर क्लिक करेंगे और अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बीमारी को स्टेट को जिला को पिन कोड डालकर फाइंड कर पाएंगे ke kis  अस्पताल में आपके बीमारी का इलाज होगा  धन्यवाद मिलते हैं किसी और इसी तरीके के  आर्टिकल में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top