Pm Vishwakarma Me New Ragistration Kaise Kare || Fill New Pm Vishwakarma Form Online

आप सीखेंगे आज की प्रधानमंत्री  विश्वकर्मा योजना में नया रजिस्ट्रेशन किस तरीके से किया जाता है  इससे आपको नया फॉर्म भरने में बहुत ही आसान  कुछ इस स्टेप को फॉलो करके आप इस फॉर्म को ऑनलाइन ही भर कर सकते हैं लेकिन उससे पहले यह योजना क्या है किनके किनके लिए है और कैसे-कैसे रजिस्ट्रेशन करना है वह सारी डिटेल हम जान लेते हैं

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना क्या है ❓

पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर कारीगरों और शिल्पकारों को स्किल ट्रेनिंग देती है। यह ट्रेनिंग 15 दिनों के लिए होती है। ट्रेनिंग के समय हर दिन उनको 500 रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाता है।  और इसके साथ आपको ₹15000 का टूल किट  और अगर कारीगरों के पास बिजनेस करने के लिए पैसा नहीं है तो एक लाख पहली बार और दूसरी बार ₹200000 तक का लोन इस योजना से 140 से अधिक जातियों को लाभ मिलेगा।
सरकार 18 पारंपरिक व्यवसायों के लिए लोन देगी।
13,000 करोड़ रुपये का बजट इस योजना के लिए स्वीकृत किया गया है।
योजना के अंतर्गत शिल्पकारों को प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड दिए जाएंगे, जिससे उन्हें एक नई पहचान मिलेगी।
विश्वकर्मा समुदाय के लोग ट्रेनिंग और आर्थिक सहायता प्राप्त कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
इस योजना के तहत 1-2 लाख का लोन 5% ब्याज पर मिलेगा। दिया जाता है तो यह है प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना में कौन-कौन से लोग अप्लाई कर सकते हैं ❓

1. Wood Based (लकड़ी आधारित)
ऐसे करिगर और कला कार जो की लकड़ी को काट कर प्रोडक्ट बनाते है या फिर लकडी के सम्बंधित धंधा करते है उसे Wood Based केटेगरी में शामिल किया गया है। इस केटेगरी में २ ट्रेड को शामिल किया गया है।

1 Carpenter (सुथार)
2 Boat Maker – नाव बनाने वाला

2. Iron/Metal Based*/ Stone Based
शिल्पकार, लोहार या फिर धातु के सम्बंधित व्यसाय को Iron/Metal Based*/ Stone Based इस केटेगरी में शामिल किया गया है। इस केटेगरी में कुल 5 ट्रेड है।

1• Armourer

2• Blacksmith (लोहार)

3• Hammer and Tool Kit Maker

4• Locksmith

5• Sculptor (मूर्तिकार, stone carver), Stone Breaker

3. Gold/Silver Based
सोने और चांदी का काम करने वाले कारीगर वर्ग को Gold/Silver Based केटेगरी में शामिल किया गया है। इस केटेगरी में कुल १ ट्रेड पड़ता है।

1 Goldsmith (सुनार)

4. Clay Based
मिटटी से बर्तन या उत्पादन बनाने वाले या फिर मिटटी का काम करने वाले कारीगर या फिर कलाकारो को Clay Based केटेगरी में शामिल किया गया है। इस केटेगरी में सिर्फ १ ही ट्रेड है।

1 Potter (कुम्हार)

5. Leather Based
चमड़े का काम करने वाले कारीगरों को Leather Based केटेगरी में शामिल किया गया है। इस ट्रेड में भी सिर्फ एक ही ट्रेड पड़ता है।

Cobbler (मोची)/Shoesmith/ Footwear Artisan

6. Architecture/ Construction
किसी भी तरह के निर्माण का कार्य करने वाले करिगारो को Architecture/ Construction केटेगरी में शामिल किया गया है। इस केटेगरी में भी सिर्फ एक ही ट्रेड पड़ता है।

Mason (राजमिस्त्री)

7. Others
इनके अलावा कई ऐसे व्यवसाय है जिनमे कारीगर अपने हाथो से या परंपरागत रूप से काम करते है और जो विश्वकर्मा योजना के लाभान्वित है। ऐसे व्यवसायों को Other केटेगरी में शामिल किया गया है। इस केटेगरी में कुल ७ ट्रेड है।

1- Basket/ Mat/ Broom Maker/ Coir Weaver

2- Doll & Toy Maker (Traditional)

3- Barber (नाइ)

4 – Garland Maker (Malakaar)

5- Washerman (Dhobi)

6 – Tailor (दर्ज़ी)

7 -Fishing Net Maker

Official Trade List by Government
1 Carpenter
2 Boat Maker
3 Armourer
4 Blacksmith
5 Hammer and Tool Kit Maker
6 Locksmith
7 Sculptor, Stone Breaker
8 Goldsmith
9 Potter
10 Cobbler Shoesmith/ Footwear Artisan
11 Mason
12 Basket/ Mat/ Broom Maker/ Coir Weaver
13 Doll & Toy Maker (Traditional)
14 Barber (नाइ)
15 Garland Maker (Malakaar)
16 Washerman (Dhobi)
17 Tailor (दर्ज़ी)
18 Fishing Net Maker


Document 

अब आप अपने दस्तावेज को लेकर अपने पास बैठ जाओ ताकि हम अप्लाई करते वक्त आपका भी अप्लाई कर दें दस्तावेज की बात करें तो सबसे पहले आप अपना

1 आधार कार्ड

2 बैंक पासबुक

3 राशन कार्ड


(In case the applicants do not have a ration card, they will have to provide the Aadhaar number of all their family members)
If case of the absence of a bank account, an applicant will be first required to open an account for which CSC will look after the handholding process


तो चलिए अब अप्लाई करते हैं ?

1st  इस वेबसाइट को खोलना है

2nd उसके बाद आपको 3 डॉट पर क्लिक करना है❓

4th • Login

5th Select CSC Login And Enter Your Csc Id And Password

6 • Select No And Again Select No

7• Enter Your Aadhar Link Mobile Number And Enter Your 12 Digit Aadhar Number And Fill Capture Code And I Agree  Click Continue Button

8 Fill OTP Aadhar Ragister Mobile Number

Click I Agree And Verify Biometric

Fill Your All Prasnal Details Like Your Cust And Category And Business Details Minority Districts Etc All Details Fill And Scroll Down
Select Your Work And I Agree And Fill Business Details And Save And Next
Fill Your Credit Support Details Like Your Bank Name And IFSC Code And Select Branch Name And Enter Your Bank Account Number And Re Entr Your Bank account And Scroll Down
Choice Loan Option
And Enter Loan Full Details
And Enter Your Digital Cashback Recieved Upi Id
Read Only Pm Vishwakarma Benefits And Scroll Down And Press Next Button
Press I Agree And Submit
And Finally Received Pm Vishwakarma Application Number

और इसी तरीके से आपका रजिस्ट्रेशन प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना में हो चुका है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top